Advertisement
22 January 2019

शुजा के आरोपों पर बोले भाजपा नेता- अगर ईवीएम हैक कर सकता तो तेलंगाना का सीएम होता

ANI

लंदन में अमेरिकी हैकर सैयद शुजा के ईवीएम हैकिंग के सनसनीखेज दावों के बाद भारतीय राजनीति में उथल पुथल मच गई है। इस मामले ईवीएम गड़बड़ी के आरोप झेल रही बीजेपी अब कांग्रेस पर निशाना साध रही है। साथ ही लंदन के इवेंट में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के मौजूद रहने पर सवाल भी उठा रही है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बाद अब बीजेपी के एक और नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

वहीं, सैयद शुजा ने बीजेपी नेता जीके रेड्डी पर कई आरोप लगाए थे। इस पर जवाब देते हुए रेड्डी ने कहा, ‘सैयद शूजा ने कपिल सिब्बल के सामने मुझ पर आरोप लगाए हैं कि मैंने और मेरे दोस्त ने हैदराबाद में 11 लोगों की हत्या की। उस वक्त आपकी सरकार थी, आपके अधिकारी उस समय काम कर रहे थे, तो फिर मैं कैसे ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर 11 लोगों की हत्या कर सकता हूं।‘

मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और मैं उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं। अगर मैं ईवीएम हैक कर सकता तो तेलंगाना का मुख्यमंत्री होता। अगर ईवीएम में छेड़छाड़ थी तो कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कैसे जीत गई? कांग्रेसी नेताओं ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हत्याएं की हैं। मैं उन जैसा नहीं हूं।‘

कार्यक्रम का आयोजन करने वाला कांग्रेसी: रविशंकर प्रसाद

इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ईवीएम हैकिंग के दावे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि शूजा कहां से प्रकट हो गए पता नहीं। साढ़े चार साल से मैं आईटी मिनिस्टर हूं, मैंने कभी इनका नाम नहीं सुना। यह कांग्रेस का प्रस्तावित आयोजन था। यह कांग्रेस का राजनीतिक स्टंट था। आयोजक आशीष रे समर्पित कांग्रेसी है। हैकर चेहरा ढककर आया था। हैकर ने कोई सबूत नहीं दिए। जब अखिलेश, मायावती, ममता और कांग्रेस चुनाव जीती तब ईवीएम ठीक थी, लेकिन जब हम चुनाव जीते तो ईवीएम खराब हो गई। ये क्या बात है।‘

क्या थे सैयद शुजा के दावे?

दरअसल लंदन में हुए ईवीएम को हैक करने के डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान अमेरिकी हैकर सैयद शुजा ने दावा किया कि 2014 लोकसभा चुनाव में ईवीएम को हैक किया गया था और उसी के दम पर बीजेपी की जीत हुई थी। अमेरिकी हैकर सईद शुजा ने दावा किया कि बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की 2014 में हत्या इसलिए हुई थी क्योंकि वह ईवीएम में होने वाली गड़बड़ी के बारे में जानते थे। सईद शुजा ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात के चुनावों में धांधली हुई थी। इस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने मुंडे का पोस्टमॉर्टम किया था। उन्होंने कहा था कि कार एक्सीडेंट में गर्दन पर चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: EVM tampering, Telangana CM, bjp leader GK reddy, syed shuja
OUTLOOK 22 January, 2019
Advertisement