Advertisement
08 November 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष ने देश की संप्रभुता और अखंडता को चुनौती दी तो हम समानांतर सरकार चलाएंगे: भाजपा

file photo

भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने देश की "संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देने वाला" व्यवहार जारी रखा तो वह जम्मू-कश्मीर में समानांतर सरकार चलाएंगे।

बीजेपी ने कहा,"जब विधानसभा अध्यक्ष ने हमारे विधायकों को बाहर निकाला तो हमने बाहर समानांतर विधानसभा चलाई। हमने अपने क्षेत्रों के मुद्दे उठाए और मीडिया ने इसे कवर किया। "विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, "अध्यक्ष को इस समानांतर विधानसभा को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर आपका व्यवहार भारतीय अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देता है तो हम समानांतर सरकार चलाएंगे और यह मेरी उन्हें चेतावनी है।"

शर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जिस तरह से विधानसभा का संचालन किया है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा, "हम इसकी निंदा करते हैं। यह जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इतिहास का सबसे काला दिन होगा। विधानसभा का गठन लोगों ने इस उम्मीद के साथ किया था कि पानी, बिजली, अस्पताल और शिक्षा से जुड़ी उनकी समस्याओं का समाधान होगा।

Advertisement

शर्मा ने कहा, "हालांकि, स्पीकर ने एक खास पार्टी के एजेंट के तौर पर काम किया है और अलोकतांत्रिक तरीके से असंवैधानिक और गैरकानूनी काम किया है।" उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर सदन में आए थे, लेकिन "सत्तारूढ़ एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) की अलगाववादी मानसिकता ने प्रस्ताव लाकर सदन की गरिमा को गिराया है।"

शर्मा ने कहा, "दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि स्पीकर कह रहे हैं कि विशेष दर्जे की मांग अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग है। वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को देश के लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर ने हटाया था और इसका निपटारा सुप्रीम कोर्ट ने किया था। उन्होंने कहा, "अनुच्छेद 370 अब इतिहास बन चुका है। वे अनुच्छेद 370 की तुलना विशेष दर्जे जैसे शब्द से कर रहे हैं, जो संविधान में है ही नहीं।"

उन्होंने कहा, "मैं (मुख्यमंत्री) उमर अब्दुल्ला को चुनौती देता हूं कि अगर संविधान में जम्मू-कश्मीर के संबंध में विशेष दर्जे का शब्द कहीं भी पाया जाता है, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।" भाजपा नेता ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस विशेष दर्जे के नाम पर यहां सड़क पर हिंसा शुरू करना चाहती है। उन्होंने कहा, "विशेष दर्जे के तहत कश्मीरी पंडितों को पलायन करने के लिए मजबूर किया गया, आसिया नीलोफर की हत्या की गई, तुफैल मट्टू की हत्या की गई और हाजी यूसुफ की मुख्यमंत्री के घर में हत्या की गई। वे इस तरह का विशेष दर्जा वापस चाहते हैं।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 08 November, 2024
Advertisement