Advertisement
24 May 2023

नए संसद भवन के उद्घाटन पर विवाद जारी, कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने की समारोह के बहिष्कार की घोषणा

कांग्रेस समेत विपक्ष के 19 दलों ने बुधवार को कहा कि वे संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह का सामूहिक बहिष्कार करेंगे क्योंकि इस सरकार में संसद से लोकतंत्र की आत्मा को निकाल दिया गया है।

उन्होंने एक संयुक्त बयान में यह आरोप भी लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उद्घाटन समारोह से दरकिनार करना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन करने का फैसला लोकतंत्र पर सीधा हमला है।

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, द्रमुक, समाजवादी पार्टी, जनता दल ( यूनाइटेड ), राष्ट्रीय जनता दल और कई अन्य विपक्षी दलों ने संयुक्त बयान जारी किया है।

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होगी। प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह फैसला अन्य विपक्षी दलों के साथ तालमेल बिठाकर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Inauguration of new Parliament building, 19 opposition parties, boycott ceremony
OUTLOOK 24 May, 2023
Advertisement