Advertisement
08 March 2024

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

सामाजिक कार्यकर्ता एवं मूर्ति ट्रस्ट की अध्यक्ष सुधा मूर्ति को राज्यसभा लिए मनोनीत किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सुधा मूर्ति को बधाई देते हुए कहा कि ये नारी शक्ति का एक शक्तिशाली प्रमाण है। वहीं पीएम मोदी ने विविध क्षेत्रों में उनके योगदान की सराहना भी की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके सुधा मूर्ति को बधाई दी। पीएम ने पोस्ट में लिखा, ‘‘मुझे खुशी है कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान असीम और प्रेरणादायक रहा है। उच्च सदन में उनकी मनोनयन ‘नारी शक्ति' का एक सशक्त प्रमाण है, जो राष्ट्र की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण भी है।''

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I am delighted that the President of India has nominated <a href="https://twitter.com/SmtSudhaMurty?ref_src=twsrc%5Etfw">@SmtSudhaMurty</a> Ji to the Rajya Sabha. Sudha Ji&#39;s contributions to diverse fields including social work, philanthropy and education have been immense and inspiring. Her presence in the Rajya Sabha is a powerful testament to… <a href="https://t.co/lL2b0nVZ8F">pic.twitter.com/lL2b0nVZ8F</a></p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1766002676070813995?ref_src=twsrc%5Etfw">March 8, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

Advertisement

इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति की पत्नी ‘मूर्ति ट्रस्ट' की अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। मूर्ति 73 वर्ष की हैं और संसद के उच्च सदन के लिए उनका मनोनयन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुआ है। उन्हें वर्ष 2006 में पद्मश्री और 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Infosys Foundation Chairperson Sudha Murthy, nominated, Rajya Sabha, PM Narendra Modi, tweeted the information
OUTLOOK 08 March, 2024
Advertisement