Advertisement
25 March 2017

योगी राज के खिलाफ ट्वीट करने वाला आईपीएस निलंबित

google

तीन दिन पहले आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार ने ट्विट करके दावा किया था कि योगी सरकार बनने के बाद यूपी में यादव उपनाम वाले पुलिसकर्मियों के तबादले की होड़ लग गई है। हिमांशु के इस बगावती ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और कई लोगों ने तो उन्हें रीट्वीट करना भी शुरू कर दिया था।  

हिमांशु कुमार को अनुशासनहीनता के आरोप में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आदेश पर निलंबित किया गया है. निलंबन की खबर आते ही आईपीएस हिमांशु कुमार ने फिर से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'सत्य की जीत' होती है।

हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि हिमांशु कुमार बिहार में एक मुक़दमे में वांछित चल रहे हैं। उनकी पत्नी प्रिया ने उनके खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। उनके खिलाफ बिहार की एक अदालत ने बेलेबल वारंट भी जारी किया है।

Advertisement

गौरतलब है कि हिमांशु कुमार खुद यादव परिवार के सांसदों और कद्दावर नेताओं की पैरवी करते थे। इसलिए उन्हें मनचाहे ज़िलों में तैनाती मिलती रही। किसी की हिम्मत नहीं थी कि उन्हें ज़िले से हटा दे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगीराज, खिलाफ ट्विट, आईपीएस, निलंबित, Yogiraj, Against, twitte, IPS, Suspended
OUTLOOK 25 March, 2017
Advertisement