Advertisement
31 October 2017

जिग्नेश मेवाणी नहीं करेंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात

File Photo

गुजरात में युवाओं को साथ लाने की कोशिश में लगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को झटका लगा है। दलित नेता जिगनेश मेवाणी ने मंगलवार को उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि राहुल गांधी के घर पर जिग्नेश मेवाणी की मुलाकात होने वाली है।

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की खबरों का खंडन करते हुए अपने फेसबुक पेज लिखा, मेरा मीडिया के साथियों से सादर अनुरोध है कि कृपया यह ग़लत खबर दुबारा मत चलाइए कि हम आज राहुल गांधी से मिलने वाले हैं।

जिग्नेश ने लिखा, हम राहुल गांधी जी को या किसी भी नेता को मिलेंगे तो हमारे व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं मिलेंगे, मिलेंगे तो दलित समाज के जिन सवालों को लेकर गुजरात की भाजपा सरकार बात करने को तैयार नही उस सवालों पर कांग्रेस पार्टी का पक्ष क्या है उस की स्पष्टता के लिए ही मिलेंगे।

Advertisement

दलित नेता ने आगे लिखा, हम चोरीछुपी किसी को क्यों मिले? रही बात मिलने-जुलने की तो खबर यह बनना चाहिए कि 22 साल में गुजरात की जनता को क्या मिला?

बता दें कि मीडिया में खबरें चल रही थी कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के नेता जिग्नेश मेवाणी आज यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ गुजरात कांग्रेस के इन्चार्ज आशोक गहलोत भी रहेंगे। जिग्नेशन ने हाल ही में कहा था कि वे कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे, लेकिन बीजेपी के खिलाफ बनने वाले मोर्चे का सपोर्ट करेंगे।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jignesh Mewani, denis, meeting, Rahul gandhi
OUTLOOK 31 October, 2017
Advertisement