Advertisement
30 January 2018

जिग्नेश मेवाणी का BJP पर निशाना, बोले- ‘कर्नाटक में इन्हें हराने के लिए साथ आएं सभी दल’

ANI

गुजरात के दलित नेता और युवा विधायक जिग्नेश मेवाणी ने एक बार फिर केंद्र की सत्‍ता पर का‌बिज बीजेपी पर करारा हमला बोला है। मेवाणी ने राज्य भर में घूम-घूमकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार किए जाने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने अपनी मुहिम में केवल दलितों को ही रखा है।

जिग्नेश ने मंगलवार को बेंगलूरू के एक कार्यक्रम में कहा कि अप्रैल में मैं कर्नाटक में 2 हफ्तों के लिए जाऊंगा और राज्य के 20 फीसदी दलितों को बोलूंगा कि बीजेपी को 20 वोट भी नहीं जाने चाहिए। जिग्नेश ने कहा कि सभी मुख्य गठबंधनों और राजनीतिक दलों को एक साथ आना चाहिए, जिससे ‘चड्ढीध्‍ाारियों’ को राज्य में हराया जा सके।

 

Advertisement

कर्नाटक में इस बार की चुनावी ल़ड़ाई सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी के बीच ही है। बीजेपी कर्नाटक में जहां सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस के लिए इस राज्य को बचाए रखना ज्यादा अहम है।

गौरतलब है कि राजनीति में आए युवा नेता जिग्नेश मेवाणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह क्षेत्र से 35 साल की आयु में पहली बार विधायक बने हैं। जिग्नेश निर्दलीय विधायक बने हैं और 19 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jignesh Mewani, target, in BJP, All the parties, came together, defeat BJP, in Karnataka'
OUTLOOK 30 January, 2018
Advertisement