Advertisement
12 March 2018

सोनिया गांधी की ओर से विपक्षी दलों के लिए आयोजित भोज में शामिल होंगे जीतनराम मांझी

File Photo

कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी पार्टियों के लिए 13 मार्च को एक भोज का आयोजन किया है। इस आयोजन में बिहार के पूर्व सीएम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जितन राम मांझी भी शामिल होंगे।

पीटीआई के मुताबिक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने मांझी को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

हाल ही में मांझी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का साथ छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल हो गए। जीतन राम मांझी के इस फैसले के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने स्वागत किया है।

Advertisement

इस भोज में विपक्षी पार्टियों को आमंत्रित किए जाने के पीछे यह कहा जा रहा है कि इस भोज के बहाने सोनिया गांधी एक बार फिर विपक्ष को मजबूत करने में जुट गई हैं। आगामी 13 मार्च को सोनिया गांधी के इस रात्रि भोज का न्योता बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेजस्‍वी यादव समेत विपक्षी खेमे के सभी दलों के नेताओं को भेजा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jitan Ram Manjhi, to attend dinner, hosted by Sonia Gandhi
OUTLOOK 12 March, 2018
Advertisement