Advertisement
05 April 2021

चुनावों के लिए नामांकन भरने आई ढाई फुट की महिला, रिटरनिंग ऑफिसर भी हो गये कायल

File Photo

उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रविवार को नामाकंन के अखिरी दिन जहां दिग्गज नेताओं के परिवार की महिलाओं व उनके करीबी रिश्तेदारों ने पर्चा भरा वही बदलापुर ब्लाक के वार्ड नम्बर 22 से ढ़ाई फुट की महिला अनीता ने नामाकंन करके सबको चौका दिया। अनीता का कद भले ही छोटा है लेकिन हौसला आसमान से भी ऊंचा है।

पर्चा भरने के बाद उसने कहा कि मैं भी जनता का आर्शीवाद लेकर क्षेत्र का विकास करना चाहती हूं। पूरे जिले की 21 ब्लाकों व 83 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामाकंन का समय समाप्त होने से चंद मिनट पहले अनीता नामाकंन कक्ष में पहुंची तो वहां पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी सभी दंग रह गये। पहले तो अधिकारियों ने सोचा शायद वह कोई फरियाद लेकर आयी है लेकिन जब उसने नामाकंन पत्र सौपा तो अधिकारियों ने पूछ लिया कि आप क्यो चुनाव लड़ना चाहती हैं। 

अनीता ने अपना मकसद बताया तो रिटरनिंग आफिसर भी उसके कायल हो गये। रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश कुमार कनौजिया ने कहा कि अनीता नाम की महिला बहरा गांव की रहने वाली है । जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jounpur, Two And A Half Foot Woman, Nomination For Panchayat Elections, जोधपुर, पंचायत चुनाव
OUTLOOK 05 April, 2021
Advertisement