Advertisement
30 December 2020

शाहीनबाग में गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर बीजेपी में हुआ शामिल, विवाद के बाद पार्टी ने सदस्यता रद्द की

File Photo

बीजेपी ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के खिलाफ आंदोलन में गोली चलने वाले कपिल गुर्जर को पार्टी में शामिल करने के कुछ ही घंटों बाद निकाल दिया। कपिल गुर्जर को बुधवार को बीजेपी में शामिल किया गया था। जिसके बाद विवाद बढ़ा और विपक्ष ने बीजेपी को घेरा। आखिरकार उसके कुछ घंटे के बाद हीं कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द करनी पड़ी।

सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष संजीत शर्मा ने कहा कि उनके संज्ञान में कपिल गुर्जर द्वारा शाहीन बाग में गोली चलाने का मामला नहीं था। जैसे हीं ये मामला सामने आया है पार्टी ने सदस्यता रद्द कर दी है। 

शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को बीजेपी में शामिल किए जाने को लेकर  आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी को घेरा। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने कहा कि दिल्ली में चुनाव के दौरान सिर्फ शाहीन बाग़ के मुद्दे पर बीजेपी ने चुनाव लड़ा था। बीजेपी के लोगों ने ही शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को कंट्रोल किया। शाहीन बाग के प्रदर्शन को कंट्रोल करने वाले बड़े नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं। आज बीजेपी में कपिल गुर्जर की एंट्री हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kapil Gurjar, Shaheenbagh, BJP, कपिल गुर्जर बीजेपी में शामिल, विवाद के बाद सदस्यता रद्द, बीजेपी, सीएए, शाहीनबाग
OUTLOOK 30 December, 2020
Advertisement