Advertisement
12 February 2018

कर्नाटक: राहुल गांधी ने रोजगार को लेकर फिर PM मोदी पर साधा निशाना

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज कर्नाटक दौरे का तीसरा दिन है। इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा। 

रायचूर की रैली में उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी कहते हैं कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। चीन महज 24 घंटे में 50 हजार लोगों को रोजगार देता है, जबकि नरेंद्र मोदी 450 को ही दे पाते हैं। यह हमारे प्रधानमंत्री की सच्चाई है।

 

Advertisement

बातें दें कि इससे पहले राहुल दरगाह पर गए और रोड शो भी किया। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ खाना खाया। राहुल ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसा,  मोदी ऐसे बैट्समैन हैं जो विकेटकीपर को देखकर बैटिंग करते हैं। उन्हें यही नहीं पता कि बॉल कहां से आ रही है?

राहुल ने कहा था, ‘अगर सचिन तेंडुलकर विकेटकीपर को देखकर बैटिंग करेगा तो क्या वह एक रन भी बना पाएगा? हमारे प्रधानमंत्री ऐसे क्रिकेटर हैं जो बॉल नहीं विकेटकीपर को देखकर खेल रहे हैं’।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnataka, Rahul gandhi, targets, PM Modi, on employment
OUTLOOK 12 February, 2018
Advertisement