Advertisement
12 August 2019

केरल बाढ़: वायनाड में राहुल गांधी ने बांटी राहत सामग्री, मदद के लिए सीएम और पीएम से की बात

ANI

लगातार बारिश से जूझ रहे केरल के वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री दान करें। उन्होंने यहां एक राहत शिविर में लोगों को राहत सामग्री बांटी। साथ ही उन्होंने कहा कि वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराया जाना जरूरी है। राहुल ने यह भी कहा कि क्षेत्र के सांसद होने के नाते उन्होंने सीएम और पीएम से इस बारे में बात करके मदद मांगी है।

फेसबुक पोस्ट पर लिखी राहत सामग्री की लिस्ट

राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा, 'मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ़ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। हमें तत्काल पानी की बोतलों, चटाई, कंबल, अधो वस्त्र, धोती, नाइटगाउन, बच्चों के कपड़े, चप्पल, सेनेटरी नैपकिन, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेटॉल, सर्फ, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की जरूरत है।' 

Advertisement

उन्होंने लोगों से बिस्किट, चीनी, मूंग, दाल, चना, नारियल तेल, नारियल, सब्जी, करी पाउडर, ब्रेड और बच्चों का खाना देने की भी अपील की है। गांधी ने लोगों से राहत सामग्री मलप्पुरम जिले में बनाए गए केन्द्रों में भेजने को कहा है।

रविवार को वायनाड पहुंचे राहुल

राहुल ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित लोगों से मिलने के बाद ट्वीट किया था, 'यह देखना हृदयविदारक है कि वायनाड के लोग कितना कुछ खो चुके हैं। हम उन्हें उनके पैरों पर फिर से खड़ा होने में अपनी पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे।'

गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मैंने एमईएस ममपाड़ कॉलेज राहत शिविर का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि हम राज्य और केन्द्र सरकारों से तुरंत मदद पहुंचाने की अपील करेंगे और हर संभव मदद करेंगे।'

राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, वायनाड के जिला कलेक्टर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात कर चुके हैं। अप्रैल में यहां से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का वायनाड का यह दूसरा दौरा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kerala, Rahul Gandhi, Congress, Lok Sabha constituency
OUTLOOK 12 August, 2019
Advertisement