Advertisement
12 August 2018

राहुल गांधी के गले मिलने से लेकर रोजगार और मॉब लिंचिंग तक, जानें पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कई बड़े मसलों पर अपनी बात रखी है। लंबे समय बाद रोजगार, एनआरसी और मॉब लिंचिंग जैसे मामलों पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर भी करारा हमला बोला है। मोदी कहा कि विपक्ष का महागठबंधन विकास का नहीं, बल्कि विरासत का महागठबंधन हैं। अब देखना यह है कि यह महागठबंधन चुनाव के पहले टूटता है या फिर चुनाव के बाद।

‘मॉब लिंचिंग का राजनीतिक फायदा उठाना विकृत मानसिकता’

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को अपराध करार देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं (मॉब लिंचिंग) को महज आंकड़ों तक सीमित रख कर राजनीति करना एक मजाक होगा। एक होकर इस तरह की घटनाओं का विरोध करने के बजाय अपराध और हिंसा जैसी घटनाओं का राजनीतिक फायदा उठाना एक विकृत मानसिकता का परिचायक है।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिये साक्षात्कार में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी (भाजपा) ने कई मौकों पर स्पष्ट शब्दों में ऐसी घटनाओं और ऐसी मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। इस तरह की एक भी घटना दुर्भाग्पूर्ण है। हर किसी को समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करने के लिए राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।

‘विकास नहीं विरासत का है महागठबंधन’

मोदी कहा कि विपक्ष का महागठबंधन विकास का नहीं, बल्कि विरासत का महागठबंधन हैं। अब देखना यह है कि यह महागठबंधन चुनाव के पहले टूटता है या फिर चुनाव के बाद।

इस दरम्यान पीएम मोदी ने एनडीए के सहयोगी दलों के नाखुश होने की खबरों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी दल एकजुट हैं। अविश्वास प्रस्ताव और राज्यसभा उपसभापति चुनाव में जीत इसका सबूत हैं। उन्होंने कहा कि हमको एनडीए से बाहर के दलों का भी समर्थन मिला हुआ है।

राहुल के गले मिलने पर क्या कहा...

पीएम मोदी ने राहुल के गले मिलने वाली घटना का जिक्र किया है और इसे बच्चों वाली हरकत बताया है।

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान राहुल गांधी के गले लगने वाली घटना पर पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि यह आपको तय करना है कि यह एक बचकानी हरकत थी या नहीं और अगर आप निर्णय लेने में असमर्थ हैं, तो आप उनकी विंक यानी आंख मारने वाली हरकत देखें और आपको जवाब मिल जाएगा।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं एक विनम्र कामदार हूं। मैं इस देश के नामदारों की तुलना में कुछ भी नहीं हूं, जिनके पास खुद की अपनी अनूठी शैली है। वे तय करते हैं कि किससे नफरत करनी है, कब करनी है और किससे प्यार करना है और इसका कैसे दिखावा करना है।  इन सब में, मेरे जैसा कामदार क्या कह सकता हैं?

‘पिछले एक साल में एक करोड़ से ज्यादा नौकरियां पैदा हुईं’

रोजगार के मुद्दे पर लगातार विपक्ष की आलोचनाओं का सामना कर रहे पीएम ने इस मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में ही एक करोड़ से ज्या दा रोजगार दिए गए, इसलिए ऐसा प्रचार करना कि रोजगार पैदा नहीं हो रहे, निश्चित  रूप से बंद होना चाहिए।

एनआरसी पर क्या बोले पीएम?

जिनका खुद से भरोसा उठ चुका है, जिन्हें जनसमर्थन खोने का डर है और जिनकी हमारे संस्थानों में कोई आस्था नहीं, वही लोग गृहयुद्ध, खून-खराबा और देश के टुकड़े-टुकड़े जैसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे लोग नि:संदेह देश की नब्ज से कटे हुए हैं। मैं आश्वस्त करता हूं कि भारत के किसी भी नागरिक को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा। एनआरसी में तय प्रक्रिया के अनुसार सभी को पर्याप्त मौके दिए जाएंगे।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Know, PM Modi, Rahul Gandhi, hug in Parliament, Employment, NRC, mob lynching
OUTLOOK 12 August, 2018
Advertisement