Advertisement
15 January 2019

राहुल गांधी का तंज- पीएम मोदी को ऐसा मशहूर अवॉर्ड मिला, जिसमें कोई ज्यूरी नहीं

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले 'फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड' से सम्मानित किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। सोमवार को प्रधानमंत्री को मिले इस अवार्ड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल को जवाब देते हुए ट्वीट किया कि वह व्यक्ति ऐसा कह रहा है जिसके परिवार ने खुद को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला लिया।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को 'फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड' मिलने पर ट्वीट किया, 'मैं अपने प्रधानमंत्री को विश्व प्रसिद्ध कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड जीतने पर बधाई देना चाहता हूं। बेशक, यह इतना मशहूर है कि इसमें कोई ज्यूरी नहीं और किसी को भी आज तक दिया भी नहीं गया। यह अलीगढ़ की किसी अनजान कंपनी की ओर से दिया गया है, जिसके कई पार्टनर हैं।' इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक वेबसाइट की खबर का लिंक भी साझा किया है।

Advertisement

स्मृति ईरानी ने किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस तंज पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ट्वीट में लिखा, 'एक ऐसे व्यक्ति की तरफ से यह बात कही जा रही है जिसके महान परिवार ने खुद को 'भारत रत्न' प्रदान करने का फैसला लिया।'

अवॉर्ड के बारे में

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी को ‘पीपुल, प्रॉफिट और प्लैनेट’ पर आधारित यह अवॉर्ड हासिल हुआ है। यह हर साल किसी देश के नेता को दिया जाने वाला अवॉर्ड है। अवॉर्ड के प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी का चयन देश को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।

प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत की पहचान अब इनोवेशन और मेक इन इंडिया के साथ ही IT, और वित्त जैसे पेशेवर सेवाओं के सेंटर के तौर पर बनी है। प्रशस्तिपत्र में यह भी कहा गया है कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से सामाजिक लाभ और वित्तीय समावेशन के लिए आधार समेत डिजिटल क्रांति (डिजिटल इंडिया) मुमकिन हो सकी है।

कौन हैं फिलिप कोटलर?

प्रोफेसर फिलिप कोटलर नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में मार्केटिंग के एक विश्वप्रसिद्ध प्रोफेसर हैं। बीमारी की वजह से प्रोफेसर कोटलर ने अमेरिका के जॉर्जिया में इमोरी यूनिवर्सिटी के डॉ. जगदीश सेठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह अवॉर्ड देने के लिए भारत भेजा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kotler presidential award, smriti irani, Rahul Gandhi targets pm modi, narendra modi and rahul gandhi
OUTLOOK 15 January, 2019
Advertisement