Advertisement
19 August 2017

लालू ने कहा- सृजन महाघोटाले में खुद को बचाने के लिए PM के सामने नाक रगड़ेंगे नीतीश-सुशील

लालू यादव ने शनिवार को मीडिया को संबोधति करते हुए भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा, सुशील मोदी भारी लुटेरा है। वह अनाप-शनाब बोलता है। उन्होंने कहा कि मोदी जब से हाफ पैंट पहनता था तब से वह उसको जानते हैं।

इस दौरान लालू ने जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह जद(यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं है, यह तो बीजेपी की बैठक है। सब जानते हैं कि अब जदयू एनडीए हो गया है। वहीं, एक बार फिर सृजन घोटाले को लेकर लालू ने कहा कि अब तो खुद को बचाने के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों मिलकर पीएम मोदी के सामने नाक रगड़ेंगे क्योंकि सृजन महाघोटाला में दोनों शामिल हैं।

 

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lalu Yadav, attacks, nitish kumar, Susheel modi, Srijan Scam
OUTLOOK 19 August, 2017
Advertisement