‘विकास’ को लेकर लालू का तंज- ‘जो पैदा ही नहीं हुआ, वो मरेगा कैसे’
आज कल राजनीतिक दलों के नेता अपनी रैलियों में ‘विकास पागल हो गया’ है के नारे लगा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी रैलियों में ‘विकास’ के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। इस कड़ी में अब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी 'विकास' के नारे पर तंज कसा है।
पीएम नरेंद्र मोदी के शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी समारोह में पहुंचने से पहले लालू यादव ने एक यूजर के ट्विट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो पैदा ही नहीं हुआ है, वह मरेगा क्या, इसलिए किसका 'दुख'’।
जो पैदा ही नहीं हुआ वो मरेगा क्या? इसलिए किसका RIP? #RIPभाजपा_का_विकास https://t.co/ZbYbAvi4Zm
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 13, 2017
उल्लेखनीय है कि एक ट्विटर यूजर ने लालू से बीजेपी के खिलाफ चलाए जा रहे एक 'हैशटैग' को रीट्वीट करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद लालू ने यूजर की बात मानते हुए अपनी तरफ से इस कटाक्ष पर एक पंक्ति और जोड़ दी।
पिछले काफी समय से देश में बीजेपी के 'विकास' के नारे को लेकर विपक्ष 'विकास पागल हो गया है' के साथ सोशल मीडिया पर भाजपा पर निशाना साध रहा है।