Advertisement
14 October 2017

‘विकास’ को लेकर लालू का तंज- ‘जो पैदा ही नहीं हुआ, वो मरेगा कैसे’

File Photo

आज कल राजनीतिक दलों के नेता अपनी रैलियों में ‘विकास पागल हो गया’ है के नारे लगा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी रैलियों में ‘विकास’ के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। इस कड़ी में अब राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी 'विकास' के नारे पर तंज कसा है।

पीएम नरेंद्र मोदी के शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी समारोह में पहुंचने से पहले लालू यादव ने एक यूजर के ट्विट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो पैदा ही नहीं हुआ है, वह मरेगा क्या, इसलिए किसका 'दुख'’।

उल्लेखनीय है कि एक ट्विटर यूजर ने लालू से बीजेपी के खिलाफ चलाए जा रहे एक 'हैशटैग' को रीट्वीट करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद लालू ने यूजर की बात मानते हुए अपनी तरफ से इस कटाक्ष पर एक पंक्ति और जोड़ दी।

Advertisement

पिछले काफी समय से देश में बीजेपी के 'विकास' के नारे को लेकर विपक्ष 'विकास पागल हो गया है' के साथ सोशल मीडिया पर भाजपा पर निशाना साध रहा है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lalu yadav, attacks, BJP, PM Modi
OUTLOOK 14 October, 2017
Advertisement