08 January 2018
चोर होता तो जेल में नहीं, बीजेपी में होता: लालू
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही जेल में बंद हों, लेकिन उनके ट्विटर हैंडल से केंद्र की भाजपा सरकार पर लगातार निशाना जारी है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक ट्वीट में लिखा गया, 'लालू चोर होता तो जेल में नहीं, भाजपा (बीजेपी) में होता।' यह पहली बार नहीं है जब लालू ट्विटर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।
लालू चोर होता तो जेल नहीं बीजेपी में होता
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 8, 2018
Advertisement
गौरतलब है कि कोर्ट की तरफ से दोषी ठहराए जाने के बाद लालू ने ट्वीट कर लोगों को यह संदेश दिया था, कि वे जेल में रहने के बावजूद लोगों से ट्विटर के माध्यम से संदेश देते रहेंगे। उनका ट्विटर हैंडल का कार्य उनके परिवार के लोग और उनके कार्यालय के लोग करेंगे।