लालू का मोदी सरकार पर हमला, कहा- भाजपा के राज में खराब हो रहा माहौल
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। भाजपा के शासनकाल में वातावरण खराब हो चुका है। उन्होंने कहा कि गाय-भैंस, बकरी, मुर्गी और दूध बेचने वाले बेरोजगार हो गए हैं। किसानों की हालत खराब है। अब तो उनकी हत्या भी की जा रही है। बेरोजगारी चरम पर है।
लालू यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, व्यापक तौर पर किसानों के लिए कर्ज़माफी की जाए। सिंचाई के लिए नहरों का जाल हो और उसके अभाव में सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था हो। अगर परिस्थितियों पर काबू ना पाया गया तो किसान मरने पर सदैव विवश बने रहेंगे। अगर इस प्रकार ग़रीब किसानों को उनकी माँगो पर गोली मारते रहेंगे, तब तो आस लगाए हताश कृषकों के लिए आत्महत्या से भी अधिक वीभत्स मृत्यु सरकार द्वारा थोपा जाता रहेगा।
आरजेडी प्रमुख ने कहा कि भाजपा की सरकार केवल बोली पर सरकार चल रही है। काम नहीं दिख रहा। ऐसे में केंद्र सरकार बीच में ही धराशायी हो जाएगी। मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार साल 2019 के चुनाव से पहले ही गिर जाएगी। राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने 17 दलों की बैठक बुलाई थी। इससे सरकार का पसीना निकल आया है।
लालू यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के योग करने वाले वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन कर रहे हैं और मंत्री योग कर रहे हैं। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के सार्वजनिक रूप से योग करने के मुद्दे पर उनसे पूछा कि कोई ऐसा योग है क्या, जिससे किसानों की मांग पूरी हो सके।