कमल हासन की राजनीतिक पार्टी की लॉन्चिंग आज, कार्यक्रम में शामिल होंगे केजरीवाल
अभिनेता से नेता बने कमल हासन बुधवार को यानी आज अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर रहे हैं। इस दौरान आयोजित कार्क्रमम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी शामिल होना है। सूचना के मुताबिक, इस समारोह में कई अन्य हस्तियां भ्ाी शामिल हो रहीं हैं।
पार्टी की घोषणा के बाद कमल रामनाथपुरम से एक यात्रा की शुरुआत करेंगे और मदुरै, डिंडिगुल और शिवगंगा भी जाएंगे। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पहले ही राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर चुके हैं और उनकी पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव भी लड़ेगी।
रजनीकांत और कमल हासन ने बीते रविवार को चेन्नै में एक-दूसरे से मुलाकात भी की। ऐसे में भले ही दोनों इसे एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु के राजनीतिक गलियारे में इसने हलचल मचा दी है। रजनीकांत इससे पहले भी कमल हासन के साथ गठबंधन का संकेत दे चुके हैं।
गौरतलब है कि कमल हासन ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं और सिस्टम को साफ-सुथरा बनाना चाहते हैं। इसीलिए वह राजनीति में आए हैं।