Advertisement
20 February 2018

कमल हासन की राजनीतिक पार्टी की लॉन्चिंग कल, शामिल होंगे सीएम केजरीवाल

File Photo

अभिनेता से नेता बने कमल हासन कल यानी 21 फरवारी को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। लॉन्चिंग इवेंट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। इस इवेंट में कई अन्य हस्तियों के शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रहीं हैं।

पार्टी की घोषणा के बाद कमल रामानाथपुरम से एक यात्रा की शुरुआत करेंगे और मदुरै, डिंडिगुल और शिवगंगा भी जाएंगे। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पहले ही राजनीतिक पार्टी की घोषणा कर चुके हैं और उनकी पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों पर चुनाव भी लड़ेगी।

 

Advertisement


 

रजनीकांत और कमल हासन ने बीते रविवार को चेन्नई में एक-दूसरे से मुलाकात भी की। ऐसे में भले ही दोनों इसे एक औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं, लेकिन तमिलनाडु के राजनीतिक गलियारे में इसने हलचल मचा दी है। रजनीकांत इससे पहले भी कमल हासन के साथ गठबंधन का संकेत दे चुके हैं।

गौरतलब है कि कमल हासन ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहते हैं और सिस्टम को साफ-सुथरा बनाना चाहते हैं। इसीलिए वह राजनीति में आए हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Launching, Kamal Haasan's political party, tomorrow, CM Kejriwal, to be present
OUTLOOK 20 February, 2018
Advertisement