Advertisement
08 November 2017

पहली बार कोई सरकार मना रही मौत का जश्न: वामदल

वृंदा करात. फाइल फोटो.

वामदलों ने कहा है कि मोदी सरकार नोटबंदी के दौरान मारे गये लोगों की मौत का जश्न मना रही है।

नोटबंदी को एक साल पूरा होने के मौके पर आज सभी छह वामदलों ने सामूहिक विरोध प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार पर नोटबंदी में मारे गये लोगों की मौत का जश्न मनाने का आरोप लगाया।

प्रदर्शन में माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि मोदी सरकार ने दो रिकॉर्ड कायम किए। पहला, जनता को कतारों में खड़े होने को मजबूर कर दिया और दूसरा देश दुनिया को नोटबंदी से कालाधन वापस लाने का भरोसा दिलाया। जबकि हकीकत में उन्होंने नोटबंदी के दौरान कालाबाजारी करने वालों को कालेधन को वैध बनाने में मदद की।

Advertisement

करात ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई सरकार अपने नागरिकों की मौत और परेशानियों का जश्न मना रही है। उल्लेखनीय है कि भाजपा की अगुवाई वाली मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू किये जाने का एक साल पूरा होने पर इसके फायदों से जनता को अवगत कराने के लिये कई कार्यक्रम आयोजित किये हैं। वहीं भाजपा इसे कालाधन विरोधी दिवस के रूप में मना रही है।

वामदलों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शिरकत करते हुये भाकपा नेता अतुल अनजान ने कहा कि नोटबंदी के बाद किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हुए हैं और नौजवान अपनी नौकरी गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सरकार नोटबंदी लागू करने की अपनी भूल को स्वीकार करने को भी तैयार नहीं है।

अनजान ने नोटबंदी के कारण लोगों की आजीविका छिनने और कारखाने बंद होने का दावा करते हुए कहा कि मोदी ने लोगों के लिये ‘‘नरक’’ बना दिया है। इस मौके पर भाकपा नेता डी राजा ने कहा कि नोटबंदी और इसके बाद जीएसटी ने आर्थिक तबाही कर दी। इससे न तो रोजगार के अवसर पैदा हुये ना ही आर्थिक वृद्धि हुई।

सभी छह वामदलों भाकपा, माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, भाकपा माले और सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया ने नोटबंदी के विरोध में आयोजित सामूहिक प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी दलों ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट कर देश भर में मजबूत जनांदोलन खड़ा करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Left parties, vrinda karat, bjp, narendra modi, atul anjaan, demonetisation
OUTLOOK 08 November, 2017
Advertisement