Advertisement
10 September 2016

सारधा घोटाले के आरोपी मदन मित्रा को जमानत

जमानत पर रिहा होने के बाद मदन मित्रा।

अलीपुर जेल से आज सुबह रिहा होने के बाद उन्होंने कहा, जब भी ममता बनर्जी कोई काम सौंपेंगी, मैं उनके निर्देश का पालन करूंगा। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में नया बंगाल उभरता हुआ, बीएमडब्ल्यू और टाटा को राज्य में निवेश करते हुए देखना चाहता हूं।

ममता बनर्जी पिछली सरकार में खेल एवं परिवहन मंत्री रह चुके मित्रा को सीबीआई ने 12 दिसंबर 2014 को गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया है। जेल में 21 महीने में मैंने 21 साल का अनुभव हासिल किया है। उन्होंने कहा, मैं कानून नहीं तोडूंगा। मैं सीबीआई के साथ पूरा सहयोग करूंगा और वे जहां और जब चाहें मैं पेश होउंगा। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका में पूरा यकीन है और इंसाफ मिलने की पूरी आस है और उनकी बेगुनाही साबित होगी। कल अलीपुर सत्र अदालत ने पूर्व परिवहन मंत्री मित्रा को 15 लाख रुपए की दो प्रतिभूति भरने पर जमानत दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सारदा घोटाले, तृणमूल कांग्रेस, नेता, मदन मित्रा, जमानत, ममता बनर्जी, Madan Mitra, bail, Saradha Scam
OUTLOOK 10 September, 2016
Advertisement