Advertisement
20 June 2019

मध्य प्रदेश: कांग्रेस नेता को धमकाने के आरोप में भाजपा विधायक कमल पटेल का बेटा गिरफ्तार

File Photo

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता सुखराम बामने को धमकाने के आरोप में पुलिस ने हरदा विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सुदीप ने लोकसभा चुनाव के दौरान सुखराम बामने को अपशब्द कहते हुए धमकाया था, जिसका कथित ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। फरार होने के कारण पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। 50 दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। विधायक के बेटे गिरफ्तारी को लेकर यहां आंदोलन किया जा रहा था।

कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई थी एफआईआर

कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने लोकसभा चुनाव के दौरान एफआईआर दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर पोस्ट डालने को लेकर सुदीप पटेल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने सुदीप पर केस दर्ज किया था। एसपी भगवतसिंह बिरदे के मुताबिक जांच में पाया गया कि देवास जिले के नेमावर थाने के ग्राम लोरास निवासी राजेश जाट का मोबाइल उपयोग किया गया था। आरोपित सुदीप की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। इसलिए उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, BJP, Harda MLA, Kamal Patel, Sudeep, congress leader, Sukhram Bamne
OUTLOOK 20 June, 2019
Advertisement