Advertisement
06 October 2017

नोटबंदी अर्थव्यवस्था बिगाड़ने वाली अापदा, तो जीएसटी एक स्‍टंट : ममता बनर्जी

File Photo

पिछले दिनों देश की अर्थव्यवस्था को लेकर रिजर्व बैंक ने गंभीर चिंता जताई थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी सामने आए और उन्होंने देश के आर्थिक विकास का दावा किया है। इस दौरान मोदी ने नोटबंदी को ऐतिहासिक कदम बताते हुए आलोचकों का मुंह बंद करने का भी प्रयास किया था। लेकिन पीएम के इन दावों का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने निंदा की है।

सीएम ममता ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एक बार फिर नोटबंदी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। शुरू से ही नोटबंदी के खिलाफ रहने वाली ममता बनर्जी ने कहा, मैं पहले भी कह चुकी हूं कि नोटबंदी एक आपदा है, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। उसी तरह जीएसटी भी एक बहुत बड़ा स्टंट हैं, जिसे सरकार ने बिना योजना बनाए ही जल्दबाजी में आरंभ कर दिया।

ममता ने कहा कि इससे आम लोग और व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। वहीं, नोटबंदी और जीएसटी की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री का कहना है कि इस पर पूरी तरह से जांच की जरूरत है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mamata Banerjee, demonetisation, biggest, disaster
OUTLOOK 06 October, 2017
Advertisement