28 May 2018
ईंधन की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान, केंद्र उठाए कदम: ममता बनर्जी
File Photo
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशभर में बढ़ते पेट्रोल, डीजल की कीमतों को लेकर चिंता जताई है।
सोमवार को अपने ट्वीट में ममता बनर्जी ने लिखा, ईंधन की कीमतें बार-बार बढ़ रही हैं। सभी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। कृषि, परिवहन और आम लोगों को बोझ उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी के साथ कीमत नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से कारगर कदम उठाने का आग्रह भी किया है।
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने कहा, ‘गंभीर स्थिति के बावजूद केंद्र सरकार समाधान तलाशने के लिए कोई भी गंभीर कदम क्यों नहीं उठा रही? उन्हें कार्रवाई करने की जरुरत है।’
Advertisement
गौरततलब है कि सत्तारूढ़ पार्टी की युवा ईकाई ने देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कई जिलों में पिछले सप्ताह रैलियां निकाली थीं।