Advertisement
16 October 2018

कांग्रेस में शामिल होंगे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह, 22 दिन पहले ही छोड़ी बीजेपी

File Photo

भाजपा के कद्दावर नेता और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह का बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने का रास्ता साफ हो गया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को बताया कि सितंबर में भाजपा का साथ छोड़ने वाले मानवेंद्र सिंह बुधवार यानी 17 अक्टूबर को कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।

17 अक्टूबर को ले सकते हैं सदस्यता

सचिन पायलट ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया की बीजेपी छोड़ने वाले मानेंद्र सिंह एक खास दिन महा दुर्गाअष्टमी यानी 17 अक्टूबर (बुधवार) को राजधानी दिल्ली में सुबह 10 बजे कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे।

Advertisement

माना जा रहा है कि मानवेंद्र सिंह की निगाहे अब दिल्ली की ओर हैं क्योंकि वो अब विधानसभा की जगह लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। जबकि अपनी पत्नी को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से मैदान में उतार सकते हैं।

स्वाभिमान रैली में किया भाजपा छोड़ने का ऐलान

मानवेंद्र सिंह ने पिछले महीने 22 सितंबर को राजपूतों के सम्मान में आयोजित ‘स्वाभिमान रैली’ के दौरान बीजेपी से अलग होने का ऐलान किया था। पार्टी में उनके आने पर कांग्रेस के राजस्थान मामलों के महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा, ‘सिर्फ मानवेंद्र सिंह ही नहीं, बल्कि दूसरे दलों के कई सारे वरिष्ठ नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं और वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं’।हालांकि उन नेताओं के कांग्रेस में शामिल किए जाने को लेकर पार्टी सोच विचार कर रही है उसके बाद ही कोई फैसला लेगी।

मानवेंद्र बोले- पेड़ पौधे सब होंगे शामिल

पत्नी चित्रा सिंह और मां शीतल कंवर के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर मानवेंद्र ने कहा कि पेड़-पौधे सब शामिल होंगे लेकिन उन्होंने अपने पिता जसवंत सिंह के शामिल होने के सवाल के जवाब में कहा-नहीं। उन्होंने कहा पेड़-पौधे कहने का मतलब सिर्फ एक उदाहरण है।

हालांकि भाई के कांग्रेस में शामिल होने की उन्होंने पुष्टि कर दी और कहा कि परिवार के सभी लोग पार्टी का समर्थन करेंगे। बता दें कि मानवेद्र काफी दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे थे।

बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं मानवेंद्र सिंह के पिता

गौरतलब है कि मानवेंद्र सिंह के पिता बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। बीजेपी में करीब 4 दशक तक रहने के बाद उनके परिवार ने बीजेपी से नाता तोड़ा है। दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से जसवंत सिंह का परिवार नाराज हो गया था। कई मौकों पर जसवंत सिंह का परिवार अपनी नाराजगी जताता रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manvendra, all set to join, Congress, Wednesday, Singh, 22 days, left BJP
OUTLOOK 16 October, 2018
Advertisement