Advertisement
05 December 2020

हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव, लगवाई थी कोरोना ट्रॉयल वैक्सीन

FILE PHOTO

 नई दिल्ली। कोविड वैक्सीन के ट्रॉयल के समय टीका लगवाने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले महीने अनिल विज ने स्वदेशी कंपनी भारत बॉयोटेक के तीसरे चरण के परीक्षण के दौरान ट्रॉयल डोज लगवाया था।

अनिल विज ने ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुए बताया है “मैं कोरोना पॉजीटिव पाया गया हूं, इस समय अंबाला  के कैंट अस्पताल में भर्ती हूं जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें मेरी सलाह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करा लें।”

अनिल विज को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 20 नवंबर को अंबाला के एक सरकारी अस्पताल में कोवैक्सीन की खुराक दी गई थी। उन्होंने स्वेच्छा से सबसे पहले कोवैक्सीन टीका लगवाने के लिए वॉलंटियर बनने की पेशकश की थी। कोवैक्सीन टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि पहला टीका लगने के बाद अनिल विज को 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाने वाली थी। डॉक्टर उनके शरीर में एंटी बॉडीज बनने का अध्ययन करने वाले थे, लेकिन अब उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीके पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: anil vij, corona positive, minister who take corona vaccine become corona positive, haryana minister corona postive, covid vaccine
OUTLOOK 05 December, 2020
Advertisement