Advertisement
08 October 2018

पेट्रोल-डीजल पर जनता को निरंतर लूट रही है मोदी सरकार: कांग्रेस

File Photo

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार ‘जनता को निरंतर लूटने’ का काम कर रही है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘मोदी सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर जनता को निरंतर लूट रही है। लोगों की जेब काटना भाजपा का परम कर्तव्य बन गया है।’ उन्होंने कहा,‘पिछले 3 दिनों में (दिल्ली) में पेट्रोल के दाम 0.53 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। डीजल के दाम रुपये 0.87/ लीटर बढ़े।’ इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘त्यौहारों पर बरक़रार, मोदी सरकार की लूटमार।’

जानें आज क्या तेल की कीमत

Advertisement

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शुक्रवार से हुई ढ़ाई रुपये की कटौती के बाद आज लगातार तीसरे दिन तेल कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई.।दिल्ली में जहां एक लीटर पेट्रोल पर 21 पैसे तो वहीं डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई।

इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 3 पैसे और डीजल 73 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर हो गई। मुंबई की बात करें तो आज पेट्रोल 87 रुपये 50 पैसे और डीजल 77 रुपये 37 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

पिछले तीन दिनों में हो चुकी है 53 पैसे की बढ़ोतरी

शनिवार से अब तक तीन दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 53 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं दिल्ली में पिछले तीन दिनों में डीजल की कीमतों में 87 पैसे की बढ़ोतरी हुई है यानी पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमत अधिक तेजी से बढ़ी है।

केंद्र सरकार ने की पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा

गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी ईंधन तेल पर वैट कम किए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi government, constantly, looting public, petrol and diesel, Congress
OUTLOOK 08 October, 2018
Advertisement