Advertisement
20 February 2025

मोदी सरकार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को खतरे में डाल रही है: खड़गे

file photo

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को मोदी सरकार पर अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चीन द्वारा 90 नए गांव बसाए जाने की खबरों को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मोदी सरकार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डाल रही है।

एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकताएं "पीआर स्टंट" और "झूठे विज्ञापन" हैं, न कि "राष्ट्रीय सुरक्षा"। उन्होंने हिंदी में अपने पोस्ट में कहा, "नरेंद्र मोदी जी, आप चीन को 'लाल आंखें' दिखाने के बजाय 'लाल सलाम' करने की नीति अपना रहे हैं। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, क्षेत्रीय संप्रभुता और अखंडता सर्वोपरि है, मोदी सरकार इसे खतरे में डाल रही है।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "हमारा आरोप बहुत जिम्मेदारी के साथ और तथ्यों पर आधारित है। चीन ने अरुणाचल सीमा पर 90 नए गांव बसाना शुरू कर दिया है। इससे पहले चीन ने हमारी सीमा पर ऐसे 628 गांव बसाए थे, ऐसा अखबारों में बताया जा रहा है। मोदी सरकार सीमा पर 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' का खूब प्रचार करती है। आपने संसद में इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया है। लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले दो साल में 90 फीसदी फंड खर्च ही नहीं हुआ है।

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह योजना फरवरी 2023 में शुरू की गई थी और आवंटित 4,800 करोड़ रुपये में से केवल 509 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।" कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि पीएम मोदी भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता से "समझौता" करके चीन के सामने "झुक" क्यों रहे हैं।

खड़गे ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में, जहां 75 गांवों को सुधारने की जरूरत है, मोदी सरकार ने इसके लिए लगभग कोई फंड नहीं दिया है। उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2024 में, चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की योजना की घोषणा की, जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, पर्यावरण और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी भारत के मीठे पानी के संसाधनों का 30 प्रतिशत हिस्सा है, जिससे इसका प्रवाह भारत के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 2022 में राज्यसभा में विदेश मंत्रालय के जवाब के अनुसार, "आपकी सरकार ने कहा कि 'मार्च 2021 में, चीन ने अपना 14वां पंचवर्षीय योजना, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाकों में जलविद्युत परियोजनाओं की योजनाओं का उल्लेख है।

... उन्होंने एक्स पर हिंदी में लिखे पोस्ट में कहा, "चीन के सवाल पर मोदी जी या तो चुप रहते हैं या फिर चीन को क्लीन चिट दे देते हैं कि - 'न कोई घुसा है, न कोई अंदर है'। देश की जनता जानना चाहती है कि हमारे प्रधानमंत्री देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता से समझौता करके चीन के आगे क्यों झुक रहे हैं?"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 20 February, 2025
Advertisement