मतदान के दौरान मोदी के रोड शो पर कांग्रेस भड़की, चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया है।
कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने गुरुवार को इस बात पर आपत्ति जताई कि अहमदाबाद में अपना वोट देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तरह रोड शो की शक्ल में वहां मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए रवाना हुए।
अशोक गहलोत ने कहा कि वोट देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो मॉडल आचार संहिता के उल्लंघन का एक स्पष्ट मामला है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लगता है, चुनाव आयोग पीएम और पीएमओ के दबाव में काम कर रहा है।
PM Modi's road show after casting vote is a clear case of violation of the model code of conduct. EC it seems is working under pressure from PM and PMO: Ashok Gehlot,Congress #GujaratElection2017 pic.twitter.com/CfDPtFlvDJ
— ANI (@ANI) December 14, 2017
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी राहुल गांधी के इंटरव्यू वाले मामले को उठाते हुए चुनाव आयोग और पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज जब हमने चुनाव आयोग से सुबह अपनी शिकायत के बारे में पूछा तो आयोग ने कहा कि पांच बजे के बाद जवाब देंगे। लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त के गुजरात कनेक्शन का मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि वह अभी भी पीएम के निजी सचिव के रूप में काम कर रहे हैं।
Aaj jab humne EC se subah pucha apni compliant ke baare mein toh kaha ki 5 baje ke baad jawab denge.Mukhya Chunav Aayukt jo PS to Modi ji the aaj bhi PS to Modi ji ki terah kaam kar rahe hain.Ye chunav aayog ke liye sharm ki baat hai: RS Surjewala,Congress pic.twitter.com/RpRzA9g7vV
— ANI (@ANI) December 14, 2017
साथ ही, सुरजेवाला ने यह भी कहा, राहुल गांधी का इंटरव्यू दिखाने वाले चैनल पर एफआईआर दर्ज कर ली जाती है और मोदी फिक्की के कार्यक्रम को एक चुनावी रैली की तरह संबोधित करते हैं, इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एयरपोर्ट पर लोगों को संबोधित करते हैं और चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं करता है।
कांग्रेस की तरफ से इस तरह का बयान तब आया जब पीएम मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी अंगुली दिखाई। वोट डालने के बाद पीएम जब स्याही लगी उंगली दिखाने बूथ से बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों की भारी भीड़ ने खूब नारे लगाए। वोट डालने के बाद पीएम ने अपने बड़े भाई का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।