Advertisement
24 September 2016

दीनदयाल जन्मशताब्दी कमेटी में मोदी ने रखा नीतीश का नाम

दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी समिति में मोदी द्वारा नीतीश का नाम रखे जाने से भारतीय जनता पार्टी और नीतीश के बीच दोस्ती की चर्चा राजनीति के गलियारों में फैल रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार इसे कैसे लेंगे। जेडीयू और आरजेडी के रिश्तों में खटास आने की खबरों के बीच इस पर सभी की निगाहें रहेंगी। वैसे इस समिति में जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा भी शामिल हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी कार्यक्रम में सभी दलों को आगे आना चाहिए। यह अलग बात है कि कांग्रेस से इस समिति में कोई नेता नहीं है।  
 
बीजेपी और नीतीश कुमार की नजदीकी को लेकर कयास लगते रहे हैं। फिर भी यह देखना दिलचस्प होगा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले नीतीश संघ के प्रचारक और वरिष्ठ नेता दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशति कार्यक्रमों को कैसे लेते हैं। जिस पार्टी के खिलाफ लड़ कर वह भावी प्रधानमंत्री होने का सपना देखते हैं उसी पार्टी ने उन्हें अपने पाले में मिलाने के लिए पांसा फेंक दिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: narendra modi, nitish kumar, deen dayal upadhyaya centenary events, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष
OUTLOOK 24 September, 2016
Advertisement