Advertisement
25 April 2025

महाराष्ट्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राकांपा यात्रा शुरू करेगी: तटकरे

file photo

राकांपा सांसद सुनील तटकरे ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राकांपा 28 अप्रैल से एक विशेष अभियान शुरू करेगी। महाराष्ट्र स्थापना दिवस 1 मई को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि 'गडकिले माटी आणि नद्यांचे जलकुंभ यात्रा' के तहत मराठवाड़ा क्षेत्र में उत्सव के जुलूसों में किलों की मिट्टी और नदियों का पानी ले जाया जाएगा।

उन्होंने कहा, "यात्रा हिंगोली से शुरू होगी और औंधा नागनाथ, जीरो फाटा (परभणी), वासमत, नांदेड़, लोहा, कंधार सहित महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थानों से होकर गुजरेगी और जलकोट में रुकेगी। 29 अप्रैल को यात्रा उदगीर, लातूर, औसा, उमरगा और नालदुर्ग से होते हुए तुलजापुर पहुंचेगी। 30 अप्रैल को यह बदनापुर और छत्रपति संभाजीनगर से होते हुए मुंबई जाएगी।"

इस बीच, उन्होंने शिवसेना के लोकसभा सांसद नरेश म्हास्के के इस बयान की आलोचना की कि पहलगाम हमले के बाद जिन पर्यटकों ने पहले कभी विमान में यात्रा नहीं की थी, उन्हें विमान से महाराष्ट्र वापस लाया जा रहा है। म्हास्के ने गुरुवार को कहा, "वर्धा और नागपुर से 45 लोग रेलवे के जरिए (जम्मू कश्मीर) गए थे। वे सीआरपीएफ कैंप में रह रहे थे। 45 लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहले कभी विमान में यात्रा नहीं की थी। उन्हें वापस घर लाने के लिए एकनाथ शिंदे ने व्यवस्था की थी।"

Advertisement

तटकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे जैसे नेता ऐसे संकटों के दौरान आगे आने के लिए जाने जाते हैं। तटकरे ने कहा, "ऐसे समय में राजनीतिक बयान देना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि अपमानजनक भी है।" अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, शिंदे की शिवसेना और भाजपा सत्तारूढ़ महायुति का हिस्सा हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 25 April, 2025
Advertisement