Advertisement
12 March 2024

पिछले चार साल के तनाव से ना तो भारत और ना ही चीन को कुछ हासिल हुआ: जयशंकर

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लगभग चार साल से जारी सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि इस अवधि के दौरान के ‘‘तनाव’’ से दोनों देशों में से किसी को भी कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

जयशंकर ने कहा कि भारत ‘‘निष्पक्ष और उचित समाधान’’ खोजने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन ये कुछ ऐसा हो, जो समझौतों का सम्मान करता हो और वास्तविक नियंत्रण रेखा को मान्यता देता हो।

एक कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान, मंत्री ने कहा कि भारत ने ‘‘पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं किए, लेकिन आतंकवाद का मुद्दा ईमानदारी से बातचीत के केंद्र में होना चाहिए।’’

Advertisement

हाल ही में दक्षिण कोरिया और जापान की आधिकारिक यात्रा से लौटे जयशंकर ने नयी दिल्ली में ‘एक्सप्रेस अड्डा’ के दौरान कूटनीति की बदलती प्रकृति से लेकर विकसित हो रही विश्व व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, China, Tension of the last four years, S. Jaishankar
OUTLOOK 12 March, 2024
Advertisement