Advertisement
05 February 2017

नोटबंदी से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ : चिदंबरम

गूगल

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने यह बात कही है। चिदंबरम ने शनिवार रात नोटबंदी योजना पर एक परिचर्चा में दावा किया कि नोटबंदी से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है और ज्यादातर लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजर्व बैंक के गवर्नर की भूमिका संभाली। उन्होंने कहा कि इस योजना से सिर्फ सरकारी और निजी बैंकों को फायदा हुआ, जबकि आम आदमी व छोटे दुकानदार इससे बुरी तरह प्रभावित हुए। चिदंबरम ने सरकार के इस दावे को खारिज किया कि इससे कालेधन तथा जाली मुद्रा को समाप्त करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार इसे उचित तरीके से क्रियान्वित करने में विफल रही। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य और चिदंबर के पुत्र कार्ति चिदंबरम ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार रखे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कालेधन, चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, नोटबंदी, मुद्रा, बंद
OUTLOOK 05 February, 2017
Advertisement