Advertisement
19 October 2024

एनएसयूआई ने राहुल गांधी के खिलाफ पोस्ट करने पर ओडिया अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में ओडिया अभिनेता बुद्धादित्य मोहंती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

एनएसयूआई की राज्य इकाई के अध्यक्ष उदित प्रधान ने शुक्रवार को ‘कैपिटल’ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें विवादित पोस्ट साझा करने के लिए मोहंती के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इस पोस्ट को अब हटा दिया गया है।

प्रधान ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पोस्ट में मोहंती ने कहा है कि राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना कांग्रेस सांसद राहुल गांधी होने चाहिए। हम अपने नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकते।’’ उन्होंने शिकायत के साथ पुलिस को सोशल मीडिया पोस्ट का ‘स्क्रीनशॉट’ भी सौंपा। पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल गई है और वे इसकी जांच कर रहे हैं।

Advertisement

मोहंती ने अपनी विवादित पोस्ट के लिए माफी मांगते हुए शुक्रवार को ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘‘राहुल गांधीजी के बारे में मेरी पिछली पोस्ट का उद्देश्य उन्हें निशाना बनाना, नुकसान पहुंचाना या किसी भी तरह से उनका अपमान करना नहीं था.. न ही उनके खिलाफ कुछ लिखना था.. अनजाने में अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.. तो मेरा यह इरादा नहीं था.. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।’’

कांग्रेस से राकांपा में शामिल हुए सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NSUI, files complaint, Odia actor, post against Rahul Gandhi
OUTLOOK 19 October, 2024
Advertisement