Advertisement
27 February 2019

विपक्षी दलों ने कहा- हम जवानों के साथ, पुलवामा की शहादत का राजनीतिकरण चिंता का विषय

ANI

कांग्रेस सहित 21 विपक्षी दलों ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित टेरर कैम्प पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई और इसके बाद पाकिस्तानी दुस्साहस को विफल किए जाने की सराहना की। एक बयान जारी कर उनकी तरफ से कहा गया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वे अपने सशस्त्र बलों एवं सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलवामा हमले के बाद बीजेपी के नेताओं ने जवानों की शहादत का राजनीतिकरण किया जो गंभीर चिंता का विषय है। वहीं, कांग्रेस ने 28 फरवरी को होने वाली पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक टाल दी है।

भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बीच कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को बैठक की। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संवाददताओं के समक्ष विपक्षी दलों का संयुक्त बयान पढ़ा जिसमें पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा की गई।

14 फरवरी के आतंकी हमले की निंदा की गई

Advertisement

संयुक्त बयान में कहा गया, 'बैठक में शामिल सभी नेताओं ने 14 फरवरी को पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकी हमले की एक स्वर में कड़ी निंदा की। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हमारे सशस्त्र बलों और सेना के साथ एकजुटता का संकल्प दोहराया।' उस बयान के मुताबिक 21 दलों ने 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकाने पर किए गए हमले की प्रशंसा की तथा सेना के तीनों अंगों के साहस की सराहना की।

शहादत का राजनीतिकरण चिंता का विषय

विपक्षी दलों ने यह भी कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद सत्ताधारी दल के नेताओं ने जवानों की शहादत का राजनीतिकरण किया जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा का स्थान राजनीतिक दलों की स्वार्थसिद्धि से कहीं ऊंचा होता है। राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय में राजनीतिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।' इन दलों ने आरोप लगाया, 'पुलवामा हमले के बाद सर्वदलीय बैठक न बुलाने के प्रधानमंत्री के निराशाजनक व्यवहार पर हम खेद प्रकट करते हैं क्योंकि यह हमारे प्रजातंत्र की स्थापित परिपाटी के विरूद्ध है।'

देश की संप्रभुता और एकता की हो रक्षा

बैठक में शामिल नेताओं ने मौजूदा सुरक्षा हालात पर गहन चिंता प्रकट करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी उस बयान का भी संज्ञान लिया जिसमें पाकिस्तान द्वारा भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के प्रयास को विफल करने का उल्लेख है। उन्होंने पाकिस्तान के इस दुस्साहस की निंदा की और वायुसेना के एक लापता पायलट की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार का आह्वान किया कि वह भारत की संप्रभुता व एकता की रक्षा के लिए उठाए जाने वाले हर कदम पर देश को विश्वास में ले।

बैठक में ये लोग हुए शामिल

संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई इस बैठक में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, ए.के एंटनी एवं गुलाम नबी आजाद, टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू, टीएमसी की ममता बनर्जी, एनसीपी नेता शरद पवार, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव सुधाकर रेड्डी, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव,बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा और आरजेेडी के मनोज झा शामिल हुए। इसके अलावा आप के संजय सिंह, डीएमके के टी शिवा, जेएमएम के शिबू सोरेन, आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा, झारखंड विकास मोर्चा के अशोक कुमार, एचएएम के जीतनराम मांझी, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के कोडानदरम, जेडीएस के कुंवर दानिश अली, केरल कांग्रेस (एम) के के. जोस मणि और कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बैठक में शिरकत की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Opposition parties, BJP, politicising soldiers, rahul gandhi
OUTLOOK 27 February, 2019
Advertisement