Advertisement
19 June 2018

जम्मू-कश्मीर में सरकार गिरने के बाद विपक्षी दलों ने साधा BJP पर निशाना

File Photo

जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी के बीच मंगलवार को गठबंधन टूट गया है। खुद भाजपा महासचिव और जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रभारी राम माधव ने इसकी घोषणा की है। इस ऐलान के बाद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी कैबिनेट के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं, इस मामले को लेकर अब कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गई हैं।

गुनाह बीजेपी ने किए और इल्जाम पीडीपी पर

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बयान देते हुए कहा कि गुनाह बीजेपी ने किए और इल्जाम पीडीपी पर लगाए। गुलाम नबी आजाद ने अपने बयान में कहा, भाजपा ने पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाकर ‘बहुत बड़ी गलती’ की थी।

Advertisement

‘BJP ने जम्मू-कश्मीर को बदहालीकी स्थिति में छोड़ दिया

आजाद ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसे पीडीपी के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘क्षेत्रीय पार्टियों को आपस में गठबंधन के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए था।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि इस गठबंधन ने राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से तबाह कर दिया और जम्मू-कश्मीर को ‘बदहाली’ की स्थिति में छोड़ दिया।

'BJP और पीडीपी की सरकार में जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा जवान शहीद हुए' 

कांग्रेस नेता ने कहा, दोनों की गठबंधन की सरकार में जम्मू-कश्मीर का विकास रुक गया। 3 साल की बीजेपी और पीडीपी की सरकार में जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा जवान शहीद हुए हैं। बीजेपी और पीडीपी दोनों को ही सरकार चलाने का अनुभव नहीं था और जम्मू-कश्मीर में अब जो हुआ वो बिलकुल ठीक हुआ'।

बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन टूटना मोदी सरकार की विफलता: गहलोत

कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन टूटने पर कहा, 'राज्य में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटना मोदी सरकार की विफलता है। राज्य में मौजूदा हालात के लिए बीजेपी उतना ही जिम्मेदार है, जितना की पीडीपी है।'

राष्ट्र विरोधी था बीजेपी-पीडीपी गठबंधन: शिवसेना

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह गठबंधन राष्ट्रविरोधी और अप्राकृतिक था। हमारे पार्टी अध्यक्ष ने कहा था कि यह गठबंधन काम नहीं करेगा। अगर वे इसके साथ रहे तो उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में जवाब देना होगा।

जम्मू-कश्मीर को बर्बाद करने के बाद सरकार से बीजेपी बाहर हो गई: केजरीवाल

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पूरा जम्मू-कश्मीर को बर्बाद करने के बाद बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा’।

अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर भाग गई बीजेपी: तेजस्वी 

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी द्वारा पीडीपी से गठबंधन तोड़ने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर को 3 साल 4 महीने तक बर्बाद करने के बाद खुद को राष्ट्रवादी बताने वाली बीजेपी को यह महसूस हुआ कि वह राज्य में आतंकवाद और हिंसा पर काबू पाने में सक्षम नहीं है और यही वजह है कि वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग गई। यह अवसरवाद की इंतहा है।”

बीजेपी ने की पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा

गौरतलब है कि राम माधव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घाटी के हालातों को देखते हुए गठबंधन में रहना सही नहीं है। वहीं, राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री कविंद्र गुप्‍ता ने भी कहा है, 'मैंने और हमारे सभी मंत्रियों-विधायकों ने राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है।

राम माधव ने आगे कहा कि राज्‍य में भाजपा का पीडीपी को अब समर्थन देना संभव नहीं है। हमने राज्‍य सरकार में हमारे उप मुख्‍यमंत्री कविंद्र गुप्‍ता और अन्‍य सभी मंत्रियों से चर्चा की। सबकी सहमति से निर्णय लिया गया है जम्‍मू-कश्‍मीर में भाजपा अपनी भागीदारी को वापस लेगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Opposition Parties, targets, BJP On pulling out, of an alliance, with PDP, in Jammu And Kashmir
OUTLOOK 19 June, 2018
Advertisement