Advertisement
06 December 2020

ओवैसी को याद आया बाबरी विध्वंस, बोले- 400 साल पुरानी मस्जिद की याद आएगी, कभी नहीं भूलेंगे

File Photo

For 400+ years our #BabriMasjid stood in Ayodhya. Our ancestors prayed in its hall, broke their fasts together in its courtyard & when they died, they were buried in the adjoining graveyard

Never forget this injustice [1]

— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 6, 2020

सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन मामले पर राममंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था। अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू हो गया है वहीं, इसके बाद ये पहली बाबरी विध्वंस की पहली बरसी है। इस मामले में इसी साल अगस्त-सितंबर के महीने में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने लाल कृष्ण आडवाणी, उमा भारती समेत सभी बत्तीस आरोपियों को बरी कर दिया था। इस मामले में कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई सबूत जुटाने में नाकाम रही। हालांकि, इस पर भी काफी बवाल मचा। 

आगे एआईएमआईएम के सांसद ओवैसी ने कहा कि इस नाइंसाफी को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने अगले ट्वीट में यह भी कहा कि साल 1949 की 22-23 दिसंबर की रात को बाबरी मस्जिद को अपवित्र किया गया और 42 सालों तक अवैध रूप से इस पर कब्जा रखा गया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले पर फैसला सुनाते हुए अयोध्या में हीं मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Owaisi, Babri Demolition, 400 Year Old Mosque, बाबरी मस्जिद, ओवैसी, चार सौ साल पुरानी मस्जिद, अयोध्या, राममंदिर
OUTLOOK 06 December, 2020
Advertisement