Advertisement
13 April 2022

खरगोन हिंसा के बाद घरों के तोड़ने पर ओवैसी का हमला, कहा- 'रूसी सेना की तरह पेश आ रही है शिवराज सरकार...'

मध्य प्रदेश के खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। प्रशासन हमले में शामिल लोगों के घरों को तोड़ रहा है। वहीं, इस कार्रवाई को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। सरकार की इस कार्रवाई पर राजनीतिक दलों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एमपी सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने मध्‍य प्रदेश सरकार की कार्रवाई को पूरी तरह से अवैध बताया। उन्होंने कहा कि न्याय के सामान्य प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया। यह पूरी तरह से गलत है।

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार रूसी सेना की तरह व्यवहार कर रही है, जैसे कि रूसी सेना यूक्रेन में घरों को नष्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि घरों को क्यों तोड़ रहे हैं। परिवार बेसहारा हो जाएंगे। सरकार की इस कार्रवाई को लेकर निश्चय ही अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

बता दें कि एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस ने रामनवमी के जुलूस पर हुए हमले में शामिल लोगों के घरों को तोड़ दिया है। अधिकारियों ने करीब 45 घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया। सोमवार को करीब 16 घरों और 29 दुकानों को तोड़ा गया।

Advertisement

वहीं, इंदौर के मंडलायुक्त पवन शर्मा ने कहा, ''खरगौन प्रशासन ने रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव करने वालों की संपत्तियों को गिराने का फैसला किया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। 84 आरोपियों को गिरफ्तार कर खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया है।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asaduddin Owaisi, demolishing houses, Khargone violence, Madhya Pradesh, CM Shivraj Singh Chouhan, Shivraj government, Russian army
OUTLOOK 13 April, 2022
Advertisement