Advertisement
24 June 2017

पेड न्यूज़ मामले में भाजपा के मंत्री पर इस्तीफे का दबाव

मिश्रा के पास जनसंपर्क के अलावा और भी कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी है। मिश्रा दतिया से विधायक है। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के कद्दावर मंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दतिया के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने 13 अप्रैल 2009 में की थी। अपनी शिकायत में राजेंद्र भारती ने नरोत्तम मिश्रा पर वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में अखबारों में पेड न्यूज छपवाने का आरोप लगाया था। भारती ने नरोत्तम मिश्रा द्वारा पेड न्यूज का हिसाब चुनाव खर्च में नहीं देने पर उन्हें अयोग्य घोषित करने की मांग भी रखी थी। उन्होंने मिश्रा के खिलाफ धारा 10ए के तहत चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत की थी।

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के कद्दावर मंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट भी जा सकते है। मिश्रा पहले ही चुनाव आयोग के नोटिस के खिलाफ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय जा चुके है, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली है।

इस बीच चुनाव आयोग (ईसी) के आदेश के मद्देनजर प्रदेश में राजनीती गरमा गई है। प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल ने नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की। नरोत्तम मिश्रा पर आए चुनाव आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने कहा चुनाव आयोग के आदेश को देखते हुए उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Advertisement

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने भी नरोत्तम मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की है। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज के मामले से स्पष्ट है कि भाजपा नेता किस तरह से चुनाव जीतते हैं। शिवराज सिंह को नरोत्तम मिश्रा को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए, अगर वो नरोत्तम को बर्खास्त नही करते हैं तो उन्हें भी इस भ्रष्टाचार का सहभागी माना जाए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पेड न्यूज़ मामला, भाजपा मंत्री, इस्तीफा, दबाव, Congress, demands, resignation, BJP minister
OUTLOOK 24 June, 2017
Advertisement