26 September 2016
पाकिस्तानी कलाकारों को जूते मार भगाना चाहिए : संगीत सोम
उन्होंने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार को भी जमकर कोसा। कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में 450 दंगे कराए हैं। यहां भाजपा की सरकार बनने पर गुंडों को जेल भेजा जाएगा। संगीत सोम ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि कश्मीर नहीं हम लाहौर पर नजर लगाए हैं। भारत में जितने भी पाकिस्तान के हीरो-हीरोइन काम कर रहे हैं, उन्हें यहां से जूते मारकर भगा देना चाहिए। सोम ने कहा कि वे गोरक्षा, मां-बेटी और अपनों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।