राहुल गांधी के बारे में ये क्या बोल गए परेश रावल?
इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के भीतर सुगबुगाहट बढ़ती जा रही है। हाल के दिनों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय गुजरात मिशन पर थे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भेंट-मुलाकात की, सभाएं की, मंदिरों में दर्शन भी किया।
'विकास पागल हो गया है' नारे पर घिरे राहुल
इतना ही नहीं, अपनी यात्रा के दौरान राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोलने के साथ ही 'विकास पागल हो गया है' का नारा भी दे डाला। राहुल के इस नारे पर उन्हें भाजपा के नेताओं ने आड़े हाथों लिया है। एक ओर जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल पर धर्म का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाए हैं, तो वहीं, बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता परेश रावल ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष पर वार किया है।
‘पागलों के हाथों में नहीं जाना चाहिए विकास’
गुजरात मिशन के दौरान राहुल गांधी के 'विकास पागल हो गया है' नारे के जवाब में परेश रावल ने ट्वीट करते हुए कहा- विकास पागल है की नहीं, वो तो वक्त बताएगा.. पर एक बात तय है की पागलों के हाथों में विकास नहीं जाना चाहिए!
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="hi" dir="ltr">विकास पागल है की नहीं वो तो वक़्त बतायेगा पर अेक बात तय है की पागलों के हाथों में विकास नहीं जाना चाहिये !</p>— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) <a href="https://twitter.com/SirPareshRawal/status/913296132444426241?ref_src=twsrc%5Etfw">September 28, 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
‘बेशर्मी के बादशाहों का स्वागत है’
सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ट्विट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले परेश रावल ने अपने अगले ट्विट में कहा कि गुजरात के विकास को पागल और यूपी के चुनाव में गुजराती को गधा कहने सवाले अब वोट की भीख मांगने गुजरात आए हैं। बेशर्मी के बादशाहों का स्वागत है!
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="hi" dir="ltr">गुजरात के विकास को पागल और U.P के चुनाव में गुजराती को गधे कहनेवाले अब वोट की भीख मांगने गुजरात आये हैं . बेशर्मी के बादशाहों का स्वागत है !</p>— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) <a href="https://twitter.com/SirPareshRawal/status/913414012464857088?ref_src=twsrc%5Etfw">September 28, 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>