15 दिसंबर से शीतकालीन सत्र, नोटबंदी और GST पर केंद्र को घेरेगी कांग्रेस
शुक्रवार को केन्द्रीय कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति की बैठक के बाद संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया है। शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा और 5 जनवरी तक चलेगा। सत्र की घोषणा के बाद अब कांग्रेस ने सदन में केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख की घोषणा होने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम नोटबंदी, जीएसटी, हाफिज सईद को पाक द्वारा छोड़े जाने जैसे कई अहम मुद्दों को तय करेंगे। हम सदन में सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएंगे।
Will decide on issues to be raised; there are issues like GST, demonetisation, J&K, terrorism, Hafiz Saeed set free by Pak court. Will raise important issues: Mallikarjun Kharge,Congress on Parliament's Winter session pic.twitter.com/70TiulTmk5
— ANI (@ANI) November 24, 2017
बता दें कि इस बार संसद का यह शीत सत्र कई मायनों में अहम होगा। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिलों को पेश किया जाएगा। इनमें हाल ही में कैबिनेट द्वारा दिवालियापन को लेकर कानून में संशोधन को लेकर विधेयक भी शामिल है।