Advertisement
17 April 2025

पटनायक ने 9वीं बार बीजद अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन दाखिल, आखिरी बार फरवरी 2020 में चुने गए थे इस पद के लिए

file photo

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने गुरुवार को यहां नौवीं बार बीजद अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।1997 में पार्टी की स्थापना के बाद से पटनायक लगातार आठ बार बीजद अध्यक्ष चुने गए हैं। वे आखिरी बार फरवरी 2020 में इस पद के लिए चुने गए थे।

बीजद के संगठनात्मक चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर प्रताप के देब ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे। उन्होंने अपने पिता बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनके नाम पर क्षेत्रीय पार्टी, बीजू जनता दल का नाम रखा गया है।

देब ने कहा, "नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच था। हमें नवीन पटनायक से केवल एक नामांकन मिला है और अध्यक्ष के नाम की घोषणा 19 अप्रैल को शंख भवन में की जाएगी।" इससे पहले 15 अप्रैल को बीजद ने संगठनात्मक चुनाव के चौथे चरण में 18 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी, जिन्हें निर्विरोध चुना गया। देब ने कहा कि अगले दो दिनों में दो और चरण होने हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 17 April, 2025
Advertisement