Advertisement
09 April 2018

जम्मू-कश्मीर में बोझ बन गई है पीडीपी-भाजपा सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार बोझ बन गई है। पार्टी ने कहा कि लोगों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए प्रशासन को अब निश्चित रूप से गहरी नींद से जागना चाहिए।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा ने जम्मू में चौकी चौरा में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं को बताया, ‘पीडीपी-भाजपा सरकार नाकाम हो चुकी है। यह जम्मू-कश्मीर में बोझ बन चुकी है’। उन्होंने कहा कि प्रशासन को सक्रिय होकर अपनी जिम्मेदारियों एवं जवाबदेहियों का निर्वहन करना चाहिए।

पीटीआई के मुताबिक, जरूरी वस्तुओं की कमी, बिजली एवं पानी की आपूर्ति की खराब स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए शर्मा ने कहा, ‘ प्रशासन को निश्चित रूप से अब गहरी नींद से जागना चाहिए और लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए अपने तंत्र में सक्रियता और जवाबदेही लानी चाहिए।

Advertisement

कांग्रेस नेता श्याम लाल शर्मा ने कहा, ‘बिजली, पानी की आपूर्ति और राशन में कमी के चलते जम्मू के लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PDP-BJP govt, has become, 'non-performing liability', Congress
OUTLOOK 09 April, 2018
Advertisement