Advertisement
10 November 2017

शरद पवार ने की राहुल की तारीफ, बोले- अब लोगों ने उन्हें स्वीकार करना शुरू कर दिया

File Photo

पिछले काफी समय से बदले-बदले नजर आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने अलग अंदाज और बयानों को लेकर काफी तारीफें बटोरने में लगे हुए हैं। इस बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष की तारीफ की है।

शरद पवार ने गुजरात में माहौल सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ होने का दावा किया और कहा कि लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को स्वीकार करना शुरू कर दिया है, जो कि उनकी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ में दिखाई दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनावी राज्य गुजरात में बीजेपी के विरोध में माहौल है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शरद पवार ने संवाददाताओं से कहा, सत्ता में बैठे लोगों द्वारा राहुल का बहुत मजाक उड़ाया गया, लेकिन आज इसका ठीक उल्टा हो रहा है। लोग अब उन्हें स्वीकार कर रहे हैं और उनकी रैलियों में भारी भीड़ देखी जा सकती है। वरिष्ठ नेता पवार ने कहा कि गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी के विरोध में माहौल है। हालांकि उन्होंने चुनाव परिणाम पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया।

Advertisement

उन्होंने कहा,  माहौल बीजेपी के विरोध में जरुर है, लेकिन मनी पावर और केंद्र में सरकार उनके पास है ऐसे में कुछ भी संभव है। वहीं, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी गुजरात की कुछ चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए कांग्रेस से बातचीत चल रही है। शरद पवार बोले, हम देशभर एकजुट होंगे जो बीजेपी के खिलाफ है।

बता दें कि पवार ने हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि हमने देश में सभी समान विचारधारा वाले दलों के गठबंधन की जरूरत पर भी चर्चा की।

 

 

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: People, started, accepting, Rahul Gandhi, Sharad Pawar
OUTLOOK 10 November, 2017
Advertisement