मोदी ने लगाया 'वंदे मातरम' का नारा तो नीतीश चुपचाप बैठे रहे, ओवैसी ने पूछा- क्या वह एंटी नेशनल
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनावी प्रचार में के दौरान बिहार के दरभंगा में कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की रैली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अपना भाषण समाप्त करने के बाद पीएम मोदी और मंच पर मौजूद सभी नेता वंदे मातरम का नारा लगा रहे हैं, लेकिन एनडीए के अहम सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस भीड़ से दूर चुपचाप बैठे रहे।
ओवैसी ने साधा निशाना
बिहार के दरभंगा में भाजपा और जदयू की एक संयुक्त रैली हुई, जिसमें पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक साथ मंच पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने भाषण खत्म करने के बाद जब वंदे मातरम का नारा लगाया तब सभी नेता और सभा में मौजूद भीड़ ने मुठ्ठी बांधकर और हाथ ऊपर उठाकर वंदे मातरम का नारा लगाया, मगर नीतीश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इस पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या संघी और भक्त नीतीश कुमार को एंटी नेशनल कहेंगे? इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं।
देखें वीडियो-
The enthusiasm of Nitish Kumar is noteworthy pic.twitter.com/3rMs8O5dda
— Shivam Vij (@DilliDurAst) April 30, 2019
क्यों किया नीतीश ने ऐसा
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का ऐसा करना यह दिखाता है कि किस तरह नीतीश कुमार अपने वोट बैंक का ख्याल रख रहे हैं और सियासत में सेफ खेलने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार हिंदू-मुस्लिम के साथ-साथ उन सभी जातियों के वोट बैंक को साधने की कोशिश में रहते हैं, जो भाजपा की विचारधारा से इत्तेफाक नहीं रखते।