Advertisement
28 February 2021

"मन की बात" के जरिए पीएम मोदी का तमिलनाडु चुनाव पर नजर, बोले- होता है दु:ख की नहीं सीख पाई ये भाषा

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानी की कमी को एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा है कि इसके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है इसलिए जल संचयन के सरकारी अभियान से सबका जुड़ना जरूरी है। वहीं, उन्होंने इशारों में तमिलनाडु का भी जिक्र कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि तमिल भाषा नहीं सीखने का दुख होता है। ये दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है।

पीएम मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में आगे कहा कि जल संकट के प्रति हमें अपनी सामूहिक जिम्मेदारी को समझना होगा और बरसात के दिनों में बेकार होने वाले पानी के संरक्षण के वास्ते अभी से प्रयास शुरू करने होंगे। उनका कहना था कि वर्षा जल संचयन के लिए अभी से अभियान चलाकर बारिश के पानी को बेकार बहने से बचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मई-जून में बारिश का मौसम शुरू होता है और वर्षा का जल बेकार नहीं हो इसलिए गांव में तालाबों, पोखरों आदि की सफाई कर जल स्रोतों तक जाने वाले पानी की सारी रुकावटें दूर की जानी चाहिए ताकि वर्षा के जल का संचयन कर जल संकट को दूर किया जा सके।

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय वर्षा जल संरक्षण के लिए जल्द ही अभियान शुरू कर रहा है और इस अभियान के तहत वर्षा के बेकार होने वाले पानी का संचयन किया जाएगा और इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के सभी वर्गों को हिस्सा लेना चाहिए और सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जल संकट का खुद ही समाधान निकालना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, Man Ki Baat, Tamilnadu
OUTLOOK 28 February, 2021
Advertisement