Advertisement
14 May 2019

मणिशंकर अय्यर के बयान पर पीएम मोदी ने कहा- ये नामदार के साथियों का अहंकार

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ की एक जनसभा में मणिशंकर अय्यर के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'गुजरात चुनाव के दौरान एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मुझे गाली दी। उसी नेता ने एक दिन पहले मेरे खिलाफ वैसी ही भाषा का इस्तेमाल किया। कांग्रेस ने ड्रामा करने के लिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया था लेकिन फिर वापस ले लिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस ने अतीत में उनके खिलाफ कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया। तभी वे बार बार एक ही भाषा बोलते रहते हैं।' राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नामदार और उनके साथियों ने इसी अहंकार के साथ देश पर दशकों तक राज किया।

मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा

मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को कहा था कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने 'नीच आदमी' के बयान पर कायम हैं और उनकी यह बात 'भविष्यसूचक' साबित हुई है। उन्होंने कहा, 'मैं जो कुछ भी कहता हूं, उसका हमेशा दुरुपयोग किया जाता है, क्योंकि ऐसे लोग हैं जो मुझसे नफरत करते हैं। वे मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मैं सच कहता हूं और मैं सच कहता रहूंगा।'

Advertisement

सैम पित्रोदा के बयान और 84 के दंगों का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 84 सिख दंगे का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस की इसी सोच के कारण 1984 के सिख दंगों के मामले में आज तक सभी पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल पाया। जब इनसे इंसाफ के बारे में पूछा जाए तो ये अहंकार में बोलते हैं- 'हुआ तो हुआ।‘ जब नामदार परिवार का सबसे करीबी व्यक्ति, सबसे बड़ा राजदार, 84 के सिख दंगों के बारे में कहे कि हुआ तो हुआ, तो आप समझ सकते हैं कि वो किसकी बोली बोल रहा है। मैं दावे के साथ कहता हूं कि अगर आज पंजाब मे चुनाव न होते, तो नामदार अपने उस गुरु को एक शब्द भी नहीं कहते। नामदार के परिवार ने, उनके साथियों ने इसी अहंकार के साथ देश पर दशकों तक शासन किया है। जब लाखों करोड़ों के घोटाले होते थे, तब कांग्रेस की सोच थी।'

‘ये कांग्रेसी दरबारियों का गैंग’

मोदी ने कहा, 'महामिलावटियों ने हमारी हर योजना को अपमानित करने की कोशिश की है। जब लाल किले से मैंने स्वच्छ भारत की बात कही तो इन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। जब मैंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात की, तो उसको भी इन्होंने बदनाम करने की कोशिश की।'

प्रधानमंत्री ने और भी कई मुद्दों पर कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस और उसके दरबारियों का ये वही गैंग है, जो कहता था की भारत की जनता अनपढ़ है। ये लोग कहते थे कि भारत में तो बैंक नहीं हैं, ऐसे में डिजिटल लेनदेन कैसे संभव है? आज भारत डिजिटल पेमेंट्स का एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है। 8 करोड़ फर्जी लोगों के नाम से जो बिचौलिए मालामाल होते थे, आए दिन मलाई खाते थे, इन सबकी दुकानें इस चौकीदार ने बंद कर दी हैं। अब आप ही बताइए ये बिचौलिए, मोदी के खिलाफ झूठ बोलेंगे कि नहीं? मोदी को बर्बाद करने की कोशिश करेंगे की नहीं?'   

मणिशंकर अय्यर के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई। बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने सोमवार को इस पर कड़ा एतराज जताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, manishankar ayyer, chandigarh rally, punjab
OUTLOOK 14 May, 2019
Advertisement