Advertisement
09 April 2019

कांग्रेस के दरबारियों के यहां से बक्सों में नोट निकल रहे हैं: पीएम मोदी

ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग के छापों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि वे छह महीने से 'चौकीदार चोर है' बोल रहे थे लेकिन बक्सों में भरकर नोट कहां से निकल रहे हैं? पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में किए वादे वही हैं जो पाकिस्तान चाहता है।

उन्होंने कहा, आपने देखा होगा कल-परसों कैसे कांग्रेस के दरबारियों के घर से बक्सों में नोट निकले हैं। नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी संस्कृति रही है। ये पिछले छह महीनों से बोल रहे हैं ‘चौकीदार चोर है’ लेकिन नोट कहां से निकले? असली चोर कौन है?

पीएम का आरोप, कांग्रेस की सोच देश विरोधी

Advertisement

कांग्रेस पर बरसते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों की देश विरोधी सोच है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 किसी भी कीमत पर नहीं हटाई जाएगी। जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही भाषा पाकिस्तान बोल रहा है। कांग्रेस का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में अराजकता फैलाने वालों से बातचीत करेंगे, पाकिस्तान भी यही कह रहा ताकि भारत इन्हीं बातों में उलझा रहे। कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सेना को मिले विशेष अधिकार वापस ले लेंगे। कांग्रेस ने घोषणा की है कि देश के टुकड़े करने वालों को खुला लाइसेंस देंगे, देशद्रोह का कानून खत्म करेंगे, पाकिस्तान भी यही चाहता है कि भारत के खिलाफ बातें करने वालों को खुली छूट मिल जाए।'

एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस को घेरा

पीएम ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक पर किए गए सवालों को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है। इसी भावना पर नए भारत के निर्माण के लिए हम देश के हर नागरिक की भागीदारी चाहते हैं। एक तरफ हमारी नीति-नियत है, और दूसरी तरफ विरोधियों का दोहरा रवैया है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM modi, maharshtra, latur, income tax raids, lok sabha elections
OUTLOOK 09 April, 2019
Advertisement